बेटियां नही बेटों से कम : अंकुश डोगरा
कुनिहार (ब्यूरो)
पुलिस थाना कुनिहार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी अंकुश डोगरा ने महिला पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया ।

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में तैनात हर कर्मी अपने कर्तव्य का निर्बहन बड़ी निष्ठा एवं ईमानदारी से कर रहा है। परिस्थितियां कैसी भी हो कानून व्यवस्था को बनाये रखमे पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ साथ महिला पुलिस कर्मी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है । जिससे हम अपने आप को गौरवान्वित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा बेटियों को बेटों से कम नही आंकना चाहिए। समय आने पर बेटिया भी बेटों से चार कदम आगे निकलकर अपना लोहा मनवा सकती है।
देश की अधिकतर बेटियों, महिलाओं ने आज कई ऊंचे मुकाम हासिल कर लिए।