काँगड़ा
जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा चलाए जा रहे पांच दिवसीय कार्य शिविर का समापन

(कांगड़ा)मनोज कुमार
जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा चलाए जा रहे पांच दिवसीय कार्य शिविर का समापन ग्राम पंचायत कुल्थी में किया गया ।इस कार्यक्रम का समापन ग्राम पंचायत उपप्रधान बाल कृष्ण और पूर्व प्रधान जसवंत सिंह भंडारी ने किया ।उन्होंने पांच दिन में उत्कृष्ट करने वाले युवाओं को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में ग्रामीण युवा संस्कृति एवं खेल संगठन के अध्यक्ष कपिल डोगरा ने भी युवाओं का धन्यवाद और विभाग का तह दिल से आदर किया। उन्होंने कहा कि विभाग इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहे और हमारी युवा पीढ़ी समाजिक कार्यों में जुड़ती रहे ताकि हम सभ्य समाज का निर्माण कर सकें।