कुनिहार
जिला परिषद सदस्य बनने पर समर्थकों ने दी बधाई

(कुनिहार)योगेश चौहान
अमर सिंह ठाकुर को जिला परिषद का सदस्य बनने पर उनके समर्थकों ने उनके आवास खाडी मे जाकर उनको बधाई दी।

इस अवसर पर इन्दर पाल शर्मा,विजय सिंह ठाकुर,सुरेशकुमार जोशी,ओम प्रकाश भारद्वाज,हीरालाल चंदेल,चेत राम तंवर,ओम प्रकाश गर्ग,एस,पी,शर्मा ,गोपाल सिंह,दीप राम ठाकुर,राकेश शर्मा,प्रेम चन्द,बशिल सिंह,राजिंदर कुमार,सोम दत ,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
यहा जारी प्रेस विज्ञप्ति में इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि अमर सिंह ठाकुर ने 2019वोट से विजय प्राप्त की ।इन्हे कन्डाघाट ब्लॉक की 6पंचयतो से 1200की लीड जबकि कसोली क्षेत्र की 6पंचायतों से 2500की लीड और कुनिहार की 3पंचायतों से 2400वोटो की लीड मिली।