चलते ट्रेक्टर का एक्सल टूटने से सड़क से नीचे लुढ़का रेत से लदा ट्रेक्टर
स्वतंत्र हिमाचल (नेरचौक) अमन शर्मा
लेदा में रेत ले कर जा रही ट्रेक्टर ट्रॉली सड़क से नीचे लुढ़क गयी। हादसे में गनीमत ये रही कि चालक ने समय रहते छलांग लगा कर अपनी जान बचा ली। चलते ट्रैक्टर का अचानक एक्सल टूट जाने के कारण ये हादसा पेश आया।

जैसे ही ट्रैक्टर का एक्सल टूटा उसका बड़ा टायर ट्रैक्टर से टूट कर अलग हो गया। जिसके बाद रेत से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर सड़क से नीचे लुढ़क गया। लेकिन एक पलटी खाने के बाद ही वो बीच मे फंस कर रुक गया नहीं तो सड़क से नीचे गांव में घरों के ऊपर गिर कर कोई बड़ा नुकसान भी हो सकता था।