काँगड़ा
ग्राम पंचायत लोट के वार्ड पंच व समस्त गांव वासियों ने किया विधायक का धन्यवाद

स्वतंत्र हिमाचल
(बैजनाथ)विजय कुमार
माननीय विधायक बैजनाथ मुल्खराज राज प्रेमी के आशीर्वाद से व पंचायत प्रधान ओम प्रकाश का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मेरे गांव लोट वार्ड नंबर 7 श्मशान घाट मे पानी की बरसों पुरानी चली आ रही समस्या को हल किया जिसके लिए मैं और मेरा समस्त गांव आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता है साथ मे IPH बिभाग का भी तहे दिल से धन्यवाद करते है।

साथ मे गाँव के युबा शक्ति बबलू ,अजय, शिब, राजेश ,टेक चन्द ,आकाश ,गद्दी, देवेंद्र, मोनू ,पपी,बिशब,मुनिष, देब ,त्रिलोक ने साथ दिया।