जोगिंद्रनगर की अंकिता ने उत्तीर्ण की नेट जेआरएफ की परीक्षा
जोगिंदर नगर,क्रान्ति सूद
जोगिंद्रनगर के मटरू(संदराल) गांव की रहने वाली अंकिता वर्मा ने राजनिति विज्ञान विषय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ( 2020-21) उत्तीर्ण की है । आपको बता दे कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा एन टी ए के सहयोग से यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित करवाई जाती है , देशभर के लाखो छात्र महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफ़ेसर बनने हेतु इस परीक्षा में आवेदन करते है ।

अंकिता वर्मा ने सहायक प्रोफ़ेसर बनने की योग्यता के साथ -साथ जेआरएफ की सूची में भी अपना स्थान शामिल करवाया है ।अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा उन्हें पी एच डी की उपाधि धारण करने हेतु प्रतिमाह कुछ धनराशि उपलब्ध करवाई जायेगी । अंकिता ने अपनी सफ़लता का श्रेय अपने पिता श्री अजीत सिंह ,माता सुमना देवी के साथ -साथ अपने गुरुजनों और कठोर परिश्रम को दिया है । अंकिता ने बताया की उनका सपना सहायक प्रोफ़ेसर बनके राजनीतिक विज्ञान विषय के माध्यम से समाज मानवता की सेवा करना है ।