जुकैंन में मिला मृत मादा तेंदुआ

वन विभाग ने पोस्टमार्टम करवाकर जलाया
(सरकाघाट )रंजन ठाकुर
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत जुकैंन के गांव मतेहड़ी के वरनोग जंगल में एक मृत तेंदुआ मिला।ग्रामीणों का कहना है कि जब वे जंगल के रास्ते से हो कर अगली बस्ती में जा रहे थे तो उन्होंने रास्ते के किनारे पड़े हुए तेंदुए को देखा और उसे सोया हुआ समझ कर भाग गए ।

इसी समय एक अन्य ग्रामीण सुबह के समय रास्ते से जंगल की तरफ लकड़ी लाने जा रहा था तो उसे भी तेंदुआ दिखाई दिया । उसने शोर मचा कर गांव वालों को सूचित किया और लोग लाठियां ले कर पहाड़ी के समीप पहुंचे । और तेन्दुओ को भगाने का प्रयास करने लगे । परंतु तेंदुआ की तरफ से कोई हलचल न होने पर स्थानीय लोग तेंदुए के नजदीक पहंचे तो देखा कि तेंदुआ मृत अवस्था मे पड़ा था। लोगो ने वन परिक्षेत्र अधिकारी को फोन पर बात करके सारी घटना के बारे में बताया ।
वन परिक्षेत्र अधिकारी मदन लाल शर्मा ने पुलिस व पशु चकित्सा अधिकारी को इस बारे सूचना दी मतेहरी (सरकाघाट )जंगल मे मृत पाये गये इस तेंदुए का वन विभाग के अनुरोध पर डॉ पुजा शर्मा ने पोस्टमार्टम किया l जिसके बाद कमेटी की निगरानी में मादा तेंदुए को जलाया जाएगा । डॉक्टर पूजा शर्मा ने बताया कि शायद अधिक सर्दी होने से तेंदुआ बीमार पड़ गया था और उसके बाद ही यह मृत पाया गया है।