मंडी
धर्मपुर पंचायत से तीसरी बार जीते राकेश सकलानी

स्वतंत्र हिमाचल
(धर्मपुर)डीआर कटवाल
ग्राम पंचायत धर्मपुर से उपप्रधान पद पर तीसरी बार जीतकर राकेश सकलानी ने अपना दबदबा बरकरार रखा राकेश सकलानी ने 2010 में पहली बार वार्ड मेंबर का चुनाब लड़ा जिसमें शानदार जीत हासिल की थी फिर दूसरी बार 2015 में उपप्रधान के पद का चुनाव भी जीता था और अब 2021के चुनाब में अपने सभी विरोधीयों को पछाड़कर एक बार फिर से धर्मपुर पंचायत के उपप्रधान पद पर कब्जा किया

राकेश सकलानी मृदुभाषी होने के साथ साथ एक मिलनसार व परिपक्व व्यक्तित्व के धनी हैं समाज सेवा से जुड़े होने के कारण पंचायत के लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे अपने पिछले कार्यकाल के दौरान राकेश सकलानी ने विकास कार्यों को हर गांव परिवार तक पहुंचाने व गरीब लोगों की सेवा कर सफलता हासिल की है