इंदौरा
जल शक्ति विभाग मंडल इन्दौरा में मल्टी पर्पज वर्कज के पद हेतु आवेदन कर्ता आठवीं का प्रमाण पत्र सलघन करें

अन्यथा आवेदन पत्र रद्द कर दिए जाएंगे
अजय शर्मा(ब्यूरो)
जल शक्ति विभाग मंडल इन्दौरा में मल्टी पर्पज वर्कज(M.P.W) के लिए 28.7.2020 को आवेदन मंगवाए थे।इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता आठवीं पास रखी थी।

अधिकतर आवेदन कर्ताओं के दस्तावेजों को चेक करते हुए पाया कि उन्होंने 10वीं का प्रमाण पत्र सलंगित किया था और आठवीं का प्रमाण पत्र सलंगित नहीँ किया है।वह अपना आठवीं का प्रमाण पत्र 9.2.2021 को अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग के कार्यालय में जमा करवाएं अन्यथा उनका आवेदन पत्र रद्द माना जायेगा।आदेशानुसार अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग मंडल इन्दौरा(हि०प्र०)।