
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
विश्व की सबसे बड़ी धरोहर राममंदिर का निर्माण अयोध्या में शुरू हो चुका है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशलशासन में ऐतिहासिक हिन्दू धर्म की जीत हुई है। अब रात दिन राममंदिर का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है। भारत देश के सभी लोग राममंदिर निर्माण के लिए भरपूर योगदान दे रहे है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के देश व प्रदेश के हर गाँव से एक- एक रुपये एकत्र करके राममंदिर कमेटी को भेज रहे है। आनी आरएसएस कार्यालय के प्रभारी राजीव ने बताया कि आनी विधानसभा क्षेत्र के हर पंचायत हर गाँव से भी योगदान दिया जा रहा है बुद्धवार को सुजवी गाँव के स्वयं lसेवी खेमराज शर्मा ने 11 हजार की राशि निधि प्रभारी शिक्षक कर्मचंद को सौंपी है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ब्लॉक आनी निधि प्रभारी कर्मचंद ने बताया कि आनी खंड की 37 ग्राम पंचायतों से राममंदिर निर्माण के लिए राशि एकत्र कर रहे हैं,अब तक आनी से 4 लाख रुपये राममंदिर निर्माण के लिए बैंक द्वारा राशि भेजी गई है।
राममंदिर निर्माण के लिए डाबेराम शर्मा सुजवी,पूर्ण चंद खनीवी, भूमिराम शर्मा,फकीरचंद गोस्वामी,अशोक कुमार,पुनीत शर्मा, और ग्राम पंचायत बटाला के प्रधान रोशनलाल उप प्रधान मानसिंह सहित पंचायत सदस्यों ने अपना योगदान दिया है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने आउटर सिराज की जनता से आग्रह किया है कि अपनी नेक कमाई से राममंदिर निर्माण के लिए योगदान दें।