वित्तीय साक्षरता शिविर का किया आयोजन

स्वंतत्र हिमाचल (नेरचौक) अमन शर्मा
राज्य सहकारी बैंक की राजगढ़ शाखा द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से एक वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत बग्गी के मरेड गांव में किया गया। बैठक में की अध्यक्षता राहुल स्वयं सहायता समूह मरेड की प्रधान मीना देवी की।शिविर में उपस्थित सभी लोगों को सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक श्री कृष्ण चौधरी ने वित्तीय योजना प्रबंधन बारे, बचत करने बारे बैंक में खुलने वाले विभिन्न प्रकार के खातों के बारे, अलग-अलग प्रकार की सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे कि प्रधानमंत्री जनधन योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना बारे अवगत करवाया गया।

किसानों से संबंधित ऋण योजनाओं और किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट के परिचालन बारे विस्तृत जानकारी दी युवाओं को नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग बारे तथा महिलाओं को स्वयं सहायता समूह गठित करने बारे और एटीएम के प्रयोग और उससे संबंधित सावधानियों के बारे में जागरूक किया। शिविर में बैंक की ओर से कर्म चंद व 35 महिलाओं ने भाग लिया।