बगशाड़ की होनहार बेटी स्वाति शर्मा का हुआ एम.बी.बी.एस के लिए चयन
स्वतंत्र हिमाचल (चुराग) राज ठाकुर
उपतहसील बगशाड़ के सीनियर सैकेंडरी स्कूल बगशाड़ की छात्रा रही स्वाति शर्मा का चयन एम.बी.बी.एस के लिए हुआ है। बता दें कि स्वाति शर्मा ने एम.बी.बी.एस हेतु प्रवेश परीक्षा पास करके चिकित्सक बनने के लिए डॉ० वाई० एस० परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में स्थान पाया है। स्वाति ने कहा कि उसका उदेश्य डॉक्टर बनकर आम गरीब जनता की सेवा करना है।

स्वाति ने प्राथमिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला बगशाड़ से ली और उसके बाद जमा दो सीनियर सैकेंडरी स्कूल बगशाड़ से ही पूरी की। स्वाति शर्मा एक मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखती है उनके पिता पवन शर्मा पेशे से ड्राइवर है व माता मैना शर्मा हाउस वाइफ हैं। वहीं स्वाति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों, माता-पिता को दिया है। स्कूल के प्रधानाचार्य, माता-पिता और स्वाति को पढ़ाने वाले सभी अध्यापकों ने स्वाति की इस सफलता के लिए बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्वाति की इस सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर है!