मंडी
गोपालपुर की विभिन्न पंचायतों में दूसरे चरण के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न

(सरकाघाट)रंजना ठाकुर
गोपालपुर विकास खंड में दूसरे चरण के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुए। इस दौरान कई बूथों पर सुबह से ही बहुत अधिक भीड़ देखने को मिली। पोलिंग बूथों के बाहर प्रत्याशियों के पंपलेट और पोस्टर की मालाएं लगाई गई थी, कई स्थानों पर टैंट आदि भी लगाए गए थे, जिन्हें देखकर लोगों को दूर से ही पोलिंग बूथों का पता चल रहा था।

कई लोग सुबह आठ बजे से पहले ही पोलिंग बूथों पर नजर आए। इस दौरन हर प्रकार के मतदाताओं को भारी उत्साह के साथ वोट डालते हुए देखा गया। कोरोना बचाव के नियमों का सही ढंग से पालन करवाने के लिए बूथों पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों को काफी कठिनाई भी हुई, लेकिन वोट देने के लिए लोगों का उत्साह कोरोना नियमों पर भी भारी पड़ रहा था।