अब्दुल्लापुर में भोले की बारात में खूब नाचे श्रद्धालु

(कांगड़ा)मनोज कुमार
शिवरात्रि महोत्सव पर कांगड़ा शहर से सटे गांव अब्दुल्लापुर में 11 मार्च को शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर भगवान शिव शंकर की बारात भी निकाली गई, जिस में श्रद्धालुओं ने नाचने गाने का खूब आनंद लिया। शिव मंदिर अब्दुल्लापुर से शुरू हुई यह शोभायात्रा जमानाबाद मंदिर तक गई और चाय पान के बाद फिर बारात वापस अब्दुल्लापुर लौटी ।

यहाँ पर हुए भव्य कार्यक्रम का श्रद्धालुओं ने खूब आनंद लिया और भगवान भोलेनाथ के साथ जमकर ठुमके लगाए । इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने भगवान के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीकृष्ण कीर्तन सभा के मुताबिक गत वर्ष भी उनकी सभा ने भव्य शोभायात्रा निकाली थी तथा श्रद्धालुओं ने खूब भजन कीर्तन किया था।

इस बार भी श्रद्धालुओं को सेब और केले आदि का प्रसाद बांटा गया। इस शोभायात्रा में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा साथ लगते क्षेत्रों के लोगों ने भी हिस्सा लिया।