संधोल में आदर्श चुनाव सहिंता का उल्लंघन

… तीन सोलर लाइट लगाने का मामला….
स्वतंत्र हिमाचल
(संधोल) अनिल
पंचायत चुनाव प्रचार जहाँ समाप्त हो रहा है वहीं कुछ स्थानों से आदर्श चुनाव सहिंता के उलंघन की शिकायतें भी सामने आ रही है जिसमे 14 जनवरी को ग्राम पंचायत संधोल में तीन सोलर लाइट लगाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय कुमार संधोल व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने उपमंडलाधिकारी नागरिक धर्मपुर को एक लिखित शिकायत भेजी है जिसमे आचार संहिता के उलंघन की शिकायत की है।

संजय कुमार, कुलदीप, राजमल इत्यादि ने बताया कि गत 14 जनवरी को संधोल पंचायत में चुपके से सोलर लाइट लगवाई गई है जो आचार संहिता का उलंघन है, हालांकि इस शिकायत में किसी का नाम नही है लेकिन संजय कुमार का कहना है कि ग्राम पंचायत संधोल में यह लाइट 2 महीने पहले आई थी जिन्हें अब चुनावी फायदे के लिए लगवाया जा रहा है जिसका वे कड़ा विरोध करते हैं तथा चुनाव आयोग से संज्ञान लेकर तुरंत कार्यवाही की अपील करते है।
वहीं सुनील वर्मा उपमंडलाधिकारी नागरिक धर्मपुर ने मामले की पुष्टि की है और खंड विकास अधिकारी से जांच करवाने की बात की है।