16 फरवरी बुधवार को धूम धाम से मनाई जाएगी बज्रेश्वरी माता की जयंती
कांगड़ा( मनोज :कुमार)
16 फरवरी बुधवार को बज्रेश्वरी माता की जयंती है। इस अवसर पर माता की चौकी का आयोजन भी किया जाएगा। मंदिर के पुजारी एवं ट्रस्टी पंडित राम प्रसाद शर्मा ने कहा इस अवसर पर मंदिर परिसर में हवन पाठ का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा के पुजारी वर्ग की तरफ से इस अवसर पर मंदिर को फूलों वर रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है और और माता बज्रेश्वरी की जयंती को धूमधाम से मनाया जाएगा ।उन्होंने कहा इस अवसर पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है उन्होंने सभी भक्तों से इस अवसर पर शामिल होने को कहां है ताकि माता की जयंती को धूमधाम से मनाया जा सके।