आनी
भाग्यलक्ष्मी स्वयं सहायता समूह
भाग्यलक्ष्मी स्वयं सहायता समूह
कुटवा क़ी महिलाओं ने चलाया सफ़ाई अभियान

स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
उपमंडल आनी क़ी ग्राम पंचायत कोहिला के बार्ड न.1 कुटवा से भाग्य लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह क़ी महिलाओं ने शनिवार क़ो स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत गाँव क़ी गलियों पेयजल स्त्रोतों क़ी साफ़ सफ़ाई क़ी और स्वच्छता का संदेश दिया।

इस सफ़ाई अभियान में भाग्यलक्ष्मी स्वयं सहायता समूह कुटवा के बार्ड 1 क़ी प्रधान ऋचा ठाकुर,सचिव सुनीला रानी,

कोषाध्यक्ष रमीला ठाकुर के अलावा बार्ड सदस्या शांता ठाकुर,बिंद्रा ठाकुर व बीना ठाकुर मौजूद रहीं।