एंडेवर अकैडमी कांगड़ा मेडिकल नीड के छात्रों के लिए मोटिवेशन कार्यशाला का आयोजन
कांगड़ा ,13 फ़रवरी, मनोज कुमार
एंडेवर अकैडमी कांगड़ा में मेडिकल नीट के छात्रों के लिए मोटिवेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में प्रोफेसर रमेश दत्त जो कि रसायन विज्ञान के प्रोफेसर है वही टांडा से डॉक्टर संजीव ,डॉ उमेश ,बीआरसी रविंद्र नरयाल विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस दौरान प्रो . रमेश दत्त ने छात्रों की परीक्षा की तैयारी के लिए के दौरान तनाव, नकारात्मक ,समय प्रबंधन के बारे में विस्तार से अवगत करवा उनका मार्गदर्शन भी किया। वहीं इनके साथ आए हुए अतिथियों ने छात्रों का मार्गदर्शन कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया ।संस्थान के संस्थापक विशाल कपिल ने बताया कि उनके संस्थान में नीट, जेईई परीक्षा की तैयारी के छात्रों का ड्रॉपर बैच चल रहा है जिसमें काफी अनुभव अध्यापकों द्वारा उन्हें तैयारी करवाई जा रही है और इस प्रकार की कार्यशाला में छात्रों की परीक्षा तैयारी के लिए और भी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि टॉपर 2021 में एनआईआईटी आईआईटी 3 छात्र व एमबीबीएस में संस्थान से 6 छात्रों का चयन हुआ है जिसका श्रेय उन्होंने छात्रों की मेहनत व एकेडमी के अध्यापक को दिया है।