हेमंत शास्त्री बने नालागढ़ के ऐतिहासिक मंदिर भोले भोलेशवर के महंत

रविवार को साधु संतों के द्वारा दी गई उपाधि
(नालागढ़)ऋषभ शर्मा
नालागढ़ के ऐतिहासिक मंदिर भोले भोलेश्वर के महंत की उपाधि रविवार के दिन हेमंत शास्त्री को दी गई हेमंत शास्त्री नालागढ़ वार्ड नंबर 7 के निवासी हैं इनके परिवार के सदस्य पीढ़ी दर पीढ़ी मंदिर की सेवा करते आ रहे हैं ।

हेमंत शास्त्री का व्यक्तित्व बहुत ही ईमानदार दयालु स्वभाव और समाज की भलाई के कार्यो के लिए अग्रिम व्यक्तियों में से एक है प्रमुख महंत बनने पर उन्होंने सभी साधू सन्तो व श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और सदैव मंदिर व शहर की उन्नति के लिए मजबूती से प्रयास करते रहने का प्रण लिया

इस अवसर पर हर रविवार की भांति सुंदरकांड का आयोजन किया गया और श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करवाया गया इस अवसर पर बहुत से साधु संत नालागढ़ के सभी मौजूदा पार्षद और नालागढ़ के गणमान्य व्यक्ति मंदिर के दूर-दूर से आए श्रद्धालु उपस्थित थे