कुल्लू कॉलेज के रोवर्स एवम् रेंजर्स ने कॉलेज की सफाई करते हुए मनाया स्थापना दिवस

स्वतंत्र हिमाचल (कुल्लू) जय सिंह
आज राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की रोवर्स एवम् रेंजर्स यूनिट के रोवर्स एवम् रेंजर्स ने स्काउटिंग के जनक लॉर्ड बैडेन पॉवेल का जन्मदिवस अपने कॉलेज की सफाई करते हुए बिताया।
आज के दिन स्काउटिंग के
जनक लॉर्ड बैडेन पॉवेल का जन्म हुआ था और इस दिन को विश्व भर में स्काउटिंग स्थापना दिवस एवम् विश्व थिंकिंग दिवस के रूप में मनाया जाता है।
सर्वप्रथम रोवर्स – रेंजर्स यूनिट के रोवर स्काउट लीडर ज्योति चरण चौहान ने रोवर्स रेंजर्स को संबोधित करते हुए उन्हें स्थापना दिवस की बधाई दी और यूनिट के नए सेशन के बारे में जानकारियां दी तथा कॉमर्स संकाय के प्रो. कुलदीप को स्काउटिंग स्कार्फ देकर सम्मानित किया।

उसके बाद रेंजर लीडर डॉ. मीना चौधरी जी द्वारा प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय डॉ. वन्दना वैद्य को स्काउटिंग स्कार्फ द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य जी ने रोवर्स रेंजर्स के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।