छोटा भंगाल की जनता के पैसों का किया जा रहा दुरूपयोग : सुनील कुमार

(बैजनाथ)विजय कुमार
छोटा भंगाल कि जनता के पैसों का किया गया दुरुपयोग यूथ फॉर नेशन के अध्यक्ष व ग्राम पंचायत स्वाड़ के उप प्रधान सुनील कुमार ने प्रशासन व ठेकेदार के द्वारा पोलिंग ब बरोट सड़क में जो कार्य किया गया है उस कार्य को देखते हुए सवाल उठाया है जनता के पैसों का दुरुपयोग किया गया है ।

सुनील कुमार का कहना है कि पूर्व विधायक किशोरी लाल ने इस सड़क के कार्य के लिए 4 करोड़ 75 लाख रुपए दिए थे। लेकिन सड़क के हालात ऐसे हैं जैसे लगभग 5 साल पहले थे सुनील कुमार का कहना है कि कई बार प्रशासन को अवगत करवाया है लेकिन आज तक भी सड़क में सुधार नहीं हुआ है। और जो सड़क में तारकोल बिछाई जा रही है वह मात्र 4 या 6 महीनों में उखड़ जाती है इस कार्य को लगभग 3 साल पूरे होने वाले हैं लेकिन कुछ एक सथान आज भी सड़क के ऐसे हैं वहां आज तक कार्य नहीं हुआ है और सड़क में जो चक्के बिछाए गए हैं बो भी उखड़ कर गड्ढों का रूप ले रहे हैं यूं कहें तो पता ही नहीं चलता है।

सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क हैं चको के साथ मिट्टी की भरपाई भी अभी तक प्रशासन द्वारा नहीं की गई है प्रशासन किसी हादसे का इंतजार कर रहा है सुनील कुमार ने स्थानीय विधायक वह हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि इस सड़क के हालात को सुधारा जाए तथा जनता के पैसों का दुरुपयोग ना किया जाए।