काँगड़ा
ग्राम पंचायत स्वाड के गांव चुधार का 70 साल के बाद प्रधान बनने का सपना हुआ साकार

ग्राम पंचायत स्वाड में पहली बार 21 वर्षीय उप प्रधान बने सुनील कुमार
स्वतंत्र हिमाचल
( बैजनाथ)विजय कुमार
ग्राम पंचायत स्वाड से प्रधान पद के लिए 5 उम्मीदवारों ने हामी भरी थी जिसमें से गांव चुधार की गुड्डी देवी ने जीत प्राप्त की है व उप प्रधान के लिए 8 लोगों ने हामी भरी थी जिसमें गांव भुजलिंग के सुनील कुमार ने जीत प्राप्त की है।

वर्तमान वर्तमान यूथ फॉर नेशन अध्यक्ष सुनील कुमार ने तथा गुड्डी देवी ने जीत के बाद छोटा भगाल तथा ग्राम पंचायत स्वाड के सभी लोगों का धन्यवाद किया है उन्होंने कहा है कि जो विश्वास पंचायत के लोगों ने उन पर किया है वह उन पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे और अपनी पंचायत को सर्वश्रेष्ठ पंचायत का दर्जा दिलाने में पूरी कोशिश करेंगे