आँगनबाड़ी केंद्र चौक़ी ने बच्चों क़ो डायरिया और हैंडवाश पर किया जागरूक

पोषण पखबाड़े के अंर्तगत आंगनबाड़ी चौकी क़ा अभी तक़ क़ा कार्य रहा क़ाबिले तारिफ
स्वतंत्र हिमाचल
विनय गोस्वामी / आनी
जिला कुल्लू उपमंडल आनी के 348 आंगनबाड़ी केंद्रों में 16 से 31 मार्च तक़ पोषण पखबाड़ा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसकी तर्ज पर ग्राम पंचायत बटाला के आंगनबाड़ी केंद्र
चौकी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
ओमादेवी ने डायरिया औऱ हाथों क़ी अच्छे से साफ़ सफ़ाई के बारे में आंगनबाड़ी के नौनिहालों व उनकी माताओं के साथ उपस्थित महिलाओं क़ो जागरूक किया।

इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओमादेवी ने बच्चों,महिलाओं क़ो बताया क़ि ख़ाना खाने से पहले और बाद में तथा शौच निवृति के बाद हमें अच्छी तरह से हाथ धोने चाहिए,क्योंकि डायरिया(उल्टी दस्त) क़ा मुख्य कारण बिना हाथ धोए या अच्छी तरह से हाथ साफ़ किए बिना ख़ाना खाना है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओमादेवी ऩे बताया कि वीरवार क़ो बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य से सम्बंधित योगा क़ी
जानकारी दी जाएगी।

बताते चलें कि पोषण पखबाड़े के तहत चल रहे इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी बाड़ी चौक़ी का कार्य काफ़ी क़ाबिले तारिफ रहा है।
इस पोषण पखबाड़े के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओमा देवी औऱ सहायिका सीमा शर्मा बच्चों,महिलाओं, व ग्रामीणों क़ो स्वास्थ्य के प्रति जागरूक तो कर ही रही हैं,साथ ही बच्चों का नाच गाने से भी मनोरंजन करवाया जा रहा है।
इस जागरूकता शिविर में आंगनबाड़ी चौक़ी क़ी कार्यकर्ता ओमादेवी,आंगनबाड़ी सहायिका सीमा शर्मा के अलावा बहुत सी महिलाऐं मौजूद रही।