कुनिहार
सायरी में धूमधाम से मनाया बसन्त पंचमी उत्सव

(कुनिहार)योगश चौहान
राजकीय माध्यमिक पाठशाला सायरी घाट में बसंत पंचमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने अध्यापकों के साथ मिलकर पहले सरस्वती पूजन किया व इसके पश्चात कविता वाचन और पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

पाठशाला प्रभारी हुताशन शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रभारी ने बताया कि पाठशाला में लगभग 1 वर्ष के बाद रौनक लौटी है औरै बच्चे बहुत उत्साहित हैं।
इस उपलक्ष पर पाठशाला में उमेश ,विक्रम, नीलम , श्याम लाल,कल्पना ,पुष्पा रामप्यारी, गीता, प्रभा ,आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।