केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल किसान विरोधी: पवन काजल

पेयजल समस्या के शीघ्र समाधान के जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
(कांगडा)मनोज कुमार
विधायक पवन काजल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विल किसान विरोधी है। खोली गांव में जनसंपर्क अभियान के तहत पवन काजल ने कहा इस बिल के लागू होने से हिमाचल प्रदेश के किसानों को भी खासा नुकसान होगा। उन्होंने कहा अनाज मंडियों के खत्म होने और न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को ना मिलने से कई किसान भूखे और ठगे रह जाएंगे।

केंद्र सरकार सरमायेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीब किसानों के हकों से खिलवाड़ कर रही है कांग्रेस पार्टी गरीब किसानों से अन्याय किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। काजल ने कहा होली गांव के किसानों की उपजाऊ भूमि को सकाड खडड के वहाव से बचाने के लिए लगभग 2 करोड रुपए से चैनेलाइज किया गया है।उन्होंने कुएं के पास पुलिया के निर्माण के लिए 7 लाख रुपये देने और महिला मंडल के भवन के लिए भी उपयुक्त राशि मुहैया करवाने की घोषणा की। काजल ने गांव की हरिजन बस्ती में चल रही पेयजल समस्या के शीघ्र समाधान के जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर खोली से पंचायत समिति सदस्य नवल किशोर ,आशा ठाकुर ,सुरेश चंद ,करतार चंद, प्रवीण और प्यारो सहित ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।