
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
रविवार क़ो रुद्रा दी अल्टीमेट ग्रुप कुल्लू द्वारा आनी में “राइज ऑफ़ स्टार सीज़न 7” के ऑडिशन करवाए गए जिसमें 51 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपना हुनर दिखाया।

इस ऑडिशन में कांग्रेस मंडल आनी के अध्यक्ष चंद्रकेश शर्मा मुख्यातिथि रहे, साथ ही आनी की पंचायत समिति की अध्यक्षा विजय कंवर, उपाध्यक्ष संदीप सैम , बीडीसी सदस्या कुंगश कराणा भावना , प्रधान ग्राम पंचायत डिंगिधार बंसीलाल भी उपस्थित रहे, उन्होंने रुद्रा दी अल्टीमेट ग्रुप के द्वारा करवाए जा रहे इस कार्य की सराहना की ।
ग्रुप के एमडी व फाउंडर सूरज नेगी ने बताया के आनी में उन्हें बहुत ही अच्छे प्रतिभागी मिले, उन्होंने कहा कि आनी में जो कुछेक बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सके, उनके लिए वो बहुत जल्द ऑनलाइन ऑडिशन शुरू करवाए जाएंगें ताकि सभी बच्चों को आगे आने का मौका मिले, उन्होंने बताया कि अभी इसके अगले ऑडिशन कुल्लू व मनाली में आयोजित करवाए जाएंगे।