जनयानकड़ में चंदू लाल के पक्ष में जनादेश

जलाड़ी में राजकुमार तो धमेड़ में राजकपूर के सिर सज़ा ताज।
(कांगड़ा)मनोज कुमार
पंचायती राज चुनाव के अंतिम चरण में चंगर क्षेत्र की जनयानकड़ पंचायत में 77•7% बंपर मतदान हुआ। यहां चंदू लाल ने 437 वोट लेकर 253 वोटों के विशाल अंतर से प्रधान पद पर कब्जा जमाया। जबकि श्रेष्ठा कुमारी को 184 वोट हासिल हुए। वहीं युवा विजय कुमार ने उपप्रधान पद पर दीप कुमार के 213 वोट के मुकाबले 365 वोट लेकर 152 वोट से जीत हासिल की। वार्ड सदस्य के एकमात्र मुकाबले में ममता कुमारी ने किरण कुमारी को 93 वोट से हराकर जीत अपने नाम की।

शेष चार वार्डों में चार महिला प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुकीं थीं। साथ लगती जलाड़ी पंचायत में राजकुमार( कौरू) ने 662 वोट पाकर सुरजीत सिंह काका को 201 मतों से पराजित किया। यहीं पर बोधराज ने 462 वोट झटकते हुए तिलक राज को 93 वोट से हराकर उपप्रधान पद अपने नाम किया। चंगर क्षेत्र की एक और पंचायत धमेड़ में करीबी मुकाबले नजर आए। यहां राजकपूर ने 447 मत लेकर पूर्व प्रधान मदन लाल को 48 मतों के मामूली अंतर से हराकर प्रधान पद हथिया लिया।
मदन लाल को 399 वोट हासिल हुए। उपप्रधान के लिए कांटे की टक्कर रही सांस रोक देने वाली कशमकश में ज्ञान चंद ने 200 वोट लेकर विनीत कुमार को महज 7 मतों से हराकर जीत हासिल की। अंतिम चरण का मतदान हालांकि शांतिपूर्ण रहा। लेकिन मतदाता सूचियों की त्रुटियों के कारण कई युवा मतदाता मायूस नजर आए।