ग्राम पंचायत मसौली के सभी वार्डों में करवाया जा रहा एक समान विकास : अंजना शर्मा
जोगिंदर नगर,क्रान्ति सूद
ग्राम पंचायत प्रधान अंजना शर्मा ने कहा कि उनकी ग्राम पंचायत मसौली के भी वार्ड सदस्यों के सहयोग से समूची पंचायत के सभी वार्डों में एक समान विकास करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड समिति सदस्यों का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है और सभी वार्ड सदस्यों द्वारा अपने-अपने वार्डों में विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जिसमें सड़को,कूहलो व रास्तों का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभिन्न वार्डों में भूमि विकास कार्य भी करवाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी पंचायत समिति के सहयोग से वह अपनी पंचायत का समग्र विकास करवाने में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि समस्त पंचायत समिति का यह लक्ष्य है कि आगामी वित्तीय वर्ष में उनकी पंचायत चौंतड़ा ब्लॉक की नंबर वन पंचायत बनकर उभरे। उन्होंने अपने पंचायत समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है जिन के सहयोग से आज उनकी पंचायत चौंतड़ा ब्लॉक की नंबर टेन पंचायतों में शामिल हो सकी है। उन्होंने कहा कि उनकी पंचायत समिति की पूरी पूरी कोशिश रहेगी कि आगामी वित्तीय वर्ष में उनकी पंचायत द्वारा इतने काम करवाए जाएं कि वो चौंतड़ा ब्लॉक की नंबर वन पंचायत बनकर सामने आए।