सूचना एवं जनसंपर्क द्वारा कई पंचायतो मे दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

स्वतंत्र हिमाचल (चुराग) राज ठाकुर
सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय शिमला से अनुमोदित सरस्वती कला संगम बगशाड़ के सासकृतिक दल के कलाकारो ने 8 फरवरी से 11 फरवरी तक विकास खण्ड सुन्दर नगर की विभिन्न पचायतो में सासकृतिक प्रस्तुती दी। चिन्हित पंचायतो में सुशासन और विश्वास के तीन साल विकास के तथा अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग व अलपसखयक के लिए चलाई गई योजनाओं की जानकारी नुकड़ नाटक और गीत और संगीत के माध्यम से दी। सासकृतिक दल के प्रभारी कुमार सिंह अत्री व ठाकुर सैन द्वारा लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई।

नुकड़ नाटक व गीतों से जंहा लोगों को जानकारी दी वही लोगों का भरपूर मनोरंजन भी करवाया! ग्राम पंचायत धनयारा के गाँव दोगरी में सासकृतिक गीत संगीत से लोगों को नाचने में मजबूर किया ।सरस्वती कला संगम बगशाड़ के कलाकारो ने विकास खण्ड सुन्दर नगर की जिस भी पचायतो में अपनी प्रस्तुती दी, वंहा की जनता को सरकार की तीन साल विकास के काम के बताए गए। सरस्वती कला संगम बगशाड़ के कलाकार सदस्य प्रभारी कुमार सिंह अत्री, ठाकुर सैन, चेतराम कलसी, बोधराज, छभीराम, गोपाल, सुनिता, रोशनी, ओमप्रकाश, रजनीश, कलाकार शामिल रहे। इस अवसर ग्राम पंचायत धनयारा के प्रतिनिधि प्रधान मीरा देवी, व सभी वार्ड पंच तथा काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। सरस्वती कला संगम बगशाड़ के कलाकारो ने ग्राम पंचायत धनयारा दोगरी के लोगों को अपनी प्रस्तुती से काफी प्रभावित किया। सरस्वती कला संगम बगशाड़ के कलाकारो ने बगशाड़ व सरस्वती कला संगम की पहचान काफी दूर दूर तक कई पंचायतो तक बनाई! यह जानकारी सरस्वती कला संगम बगशाड़ के प्रभारी कुमार सिंह अत्री, ठाकुर सैन ने दी है!