नर्सरी ट्रेंड टीचरो ने प्रदेश व केंद्र सरकार से की बिना शर्त व योग्यता अनुसार शीघ्र नियुक्ति की मांग

(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाओं की प्री प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए जल्दी नियुक्ति के लिए
प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ हिमाचल प्रदेश (संबंधित भारतीय मजदूर संघ) जिला सोलन की कार्यकारिणी की अध्यक्ष चंचला ने प्रतिनिधि मंडल के साथ एसडीएम (अर्की) के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना मांग पत्र सौंपा। चंचला ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का सरकारी स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाओं को चलाने का निर्णय सराहनीय कदम है।

तथा शिक्षा की गुणवत्ता के लिए प्रशिक्षित अध्यापक का होना अति आवश्यक है जहां पिछले 23 वर्षों से रोजगार की राह देख रही प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाओं को रोजगार की आस जगी है । उन्होंने कहा कि आज प्रदेश भर में लगभग 15 हजार के लगभग गरीब बेरोजगार प्रशिक्षित नर्सरी एनटीटी हैं। जो पिछले 23 वर्षों से रोजगार की राह देख रही हैं । उन्होंने मांग की कि सरकारी स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापकों की नियुक्ति जल्द से जल्द बिना किसी शर्त से की जाए। व उच्च शिक्षा प्राप्त प्रार्थी को योग्यता के अनुसार प्राथमिकता दी जाए। प्रतिनिधिमंडल में अल्का, कल्पना, अनिता, रीना, नवीन लता, रेणुका, मीरा, पवित्रा, लता कुमारी, पूनम उपस्थित रहीं।