नीलकंठ महादेव लघु हरिद्वार काण्डापतन की पहली बैठक सम्पन्न

स्वतंत्र हिमाचल
(धर्मपुर)डीआर कटवाल
धर्मपुर उपमंडल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल लघु हरिद्वार काण्डापतन की बहुप्रतिक्षित बैठक आज शिव मंदिर के परिसर में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी धर्मपुर सुनील वर्मा ने की बता दें कि गत दिनों नीलकंठ महादेव मंदिर का सरकार द्वारा अधिग्रहण किया गया था और बीच में करोना महामारी के चलते व पंचायत चुनावों के कारण यह बैठक नहीं हो पा रही थी ।

मगर आज उपमंडलाधिकारी धर्मपुर ने अपने सरकारी दलबल सहित बैठक की अध्यक्षता की जिसमें सरकारी सदस्यों में तहसीलदार धर्मपुर नरेंद्र कुमार शर्मा,आफिस कानूनगो देशराज कटवाल, सहायक अभियंता विद्युत,लोक निर्माण, स्वास्थ्य विभाग से डाँ राजेंद्र शर्मा ने भाग लिया ।

वहीं दूसरी तरफ गैरसरकारी सदस्यों में पुर्व प्रधान ग्राम पंचायत भरौरी से विनोद कुमार, प्रोमीला देवी पूर्व प्रधान सरसकान पूर्व जिला परिषद प्रोमीला देवी, वर्तमान पंचायत उपप्रधान बनेरडी राजेन्द्र पाल, पूर्व उपप्रधान टौरजाजर लेखराज, प्रकाश चन्द वालिया, शम्भू राम, लाल सिंह, रमेश चन्द, चमारु राम,कुलदीप शर्मा, रूपसिंह,चमनलाल शर्मा, देशराज कटवाल व अन्य स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।

उपमंडलाधिकारी ने मंदिर हित में फैसला लेते हुए कुलदीप चन्द काण्डापतन को मंदिर चौकीदार के रूप में नियुक्त किया व अन्य मंदिर हित में भी फैसले लिए व साथ ही आने वाले शिवरात्रि पर्व को भी धुमधाम से मनाने का फैसला लिया व मंदिर परिसर में सी सी कैमरे लगाने व बिजली व्यवस्था सुचारू रुप से ठीक करने के फैसले लिए