
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
आरओ पँचायत एवं एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि आनी उपमण्डल की 21 जनवरी को तीसरे और अंतिम चरण में आनी और निरमण्ड खण्डों की 32 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा।
निरमंड खण्ड में बखन, खरगा, पोशना, बाहवा, भालसी, कोटी, गडेज, नित्थर, नोर, घाटू तथा देहरा कुल 10 पंचायतों के लिए मतदान होगा।

जबकि आनी खण्ड की करशैईगाड, कोटासेरी, बखनाओ, रोपा, तलूना, कुंगश, कमांद, लफाली, च्वाई, दलाश, आनी और पलेही आदि 12 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा।
जिसको सही ढंग से निबटाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
वहीं इन पंचायतों में चुनाव प्रचार पर मतदान से 48 घण्टों पहले रोक लग गयी।