8 मार्च क़ो आनी में होगी पूर्व सैनिकों क़ी बैठक
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
आनी क्षेत्र के पूर्व सैनिकों की बैठक आठ मार्च को आनी में होगी ।

भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष ख्याले राम शर्मा ने समस्त संघ के सदस्यों से आह्वान किया है कि उपरोक्त सैनिक समिति की बैठक 8 मार्च 2022 को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस आनी में तय की गई है सभी आनी क्षेत्र के पूर्व सैनिकों से अनुरोध है कि इस बैठक में अवश्य भाग ले ताकि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान खोजा जा सके।