करणी सेना 6 प्रमुख मुद्दों को लेकर अग्रसर: महामंत्री शशि शर्मा

एक साल में ही करणी सेना ने प्रदेश में 1 लाख सदस्य जोड़े
(कांगडा)मनोज कुमार
करणी सेना के महामंत्री शशि शर्मा इन दिनो ज़िला कांगड़ा दौरे पर है । इसी दौरान करणी जिलाअध्यक्ष आशुतोष चौधरी के घर में उनसे मुलाकात करने पहुंचे। यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान उन्होंने करणी कांगड़ा करणी के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान जो समाज सेवा की है उसे भुलाया नहीं जा सकता ।करणी सेना गांवों के विकास के लिए चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी। उन्होंने कहा कि एक साल में ही करणी सेना ने प्रदेश में 1 लाख की सदस्यता पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि करणी सेना कोई जाति विशेष संगठन नहीं है।

इसमें हर जाति से संबंधित व्यक्ति को जोड़ा गया है।उन्होंने कहा कि कई विकास के कार्य ऐसे होते हैं जो राजनीतिक कारणों से नहीं हो पाते। अब करणी सेना पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इन कार्यों को पूरा करेंगे।जिसका उदाहरण बिलासपुर की 21 वर्षीय मुस्कान को ज़िला परिषद् कर चुनाव जीतवा कर परिषद् अध्यक्ष बनाया है । उन्होने बताया कि करणी सेना 6 प्रमुख मुद्दों को लेकर अग्रसर है ।जिसने कि बिजली उत्पादन, सस्ते दाम पर सीमेंट , विस्थापितों को सहायता, न्यू पेंशन योजना ,नशे पर अंकुश , युवाओं के लिए नई पॉलिसी बनाएं सरकार ।इन सभी मुद्दों को लेकर सरकार विचार विमर्श करे। नहीं तो सरकार नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहे। आने वाले समय में करणी सेना बहूत बड़ा जन आंदोलन करेगी।