सैंज में नई पेंशन बहाली के लिए गरजे कर्मचारी

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन ने बनाई रणनीति
स्वतंत्र हिमाचल (सैंज)प्रेम सागर चौधरी
जिला कुल्लू के सैंज में रविवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए कर्मचारियों ने रणनीति बनाई । जिसकी अध्यक्षता नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन के सैंज खंड के प्रधान बुधराम ने की । बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकांश कर्मचारियों ने भाग लिया और पुरानी पेंशन के लिए एकजुट होकर लड़ने की शपथ ली ।

संघ के महासचिव जय सिंह ने बताया कि बैठक में एक मार्च से शिमला में होने बाले पेंशन व्रत बारे, संघ में सदस्यता बढ़ाने चर्चा की गई । उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्यकारिणी के विस्तार के लिए दूसरी बैठक की जाएगी । संघ के अध्यक्ष बुध राम ने कहा पुरानी पेंशन को बहाल करने सभी कर्मचारी एकजुट है और भारी संख्या में इसके लिए लड़ाई लड़ेंगे । इस दौरान जिला कुल्लू के महासचिव रमेश शर्मा, खंड उपाध्यक्ष राजूराम, महासचिव जय सिंह, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह, महिला विंग अध्यक्षा बीना ठाकुर, महामंत्री संतोष, कोषाध्यक्ष यानदासी सहित विभिन्न पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे ।