मंडी
अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ हेतु ग्राम पंचायत ऊटपुर में लोगों को किया जागरूक

(लड़भडोल )लक्की शर्मा
सोमवार को विकासखंड चौंतड़ा की ग्राम पंचायत ऊटपुर में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की ओर से व सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप बरोटी के सहयोग से अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जिसमें ग्राम पंचायत ऊटपुर
के किशोरी लाल,दिलीप सिंह, दलेर चंद, अनिल कुमार, सावित्री देवी, कारजू देवी, सूरत देवी, विजय कुमार, दलेर सिंह, सुदेश कुमार, शमशेर सिंह,जसदेव सिंह, सुरेश,संतोष कुमारी, आशा देवी, अंजू देवी, रेनू देवी आदि लोगों ने भाग लिया
इस मौके पर ग्राम पंचायत ऊटपुर के प्रधान संजय कुमार, उपप्रधान दिनेश कुमार, सचिव दलीप सिंह, बीडीसी सदस्य स्वदेशराज, तथा वार्ड सदस्य किशोरीलाल मौजूद रहे