दौलतपुर में दिलबर सिंह तो तकीपुर में निक्का का सिक्का

(कांगड़ा)मनोज कुमार
पंचायत चुनावों में हाॅटसीट बन चुकी पंचायत दौलतपुर में समीकरण पल पल बदलते रहे। अंत में पूर्व बीडीसी सदस्य दिलबर सिंह ने अनुभव से प्रधान पद पर अपना कब्जा जमा लिया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अश्विनी सोनी को 307 के मुकाबले 353 वोट लेकर 46 मतों से पराजित किया। गौरतलब है इस पंचायत में प्रधान पद के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में थे।वहीं उपप्रधान पद सात प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे थे जिनमें युवा उम्मीदवार निशांत वर्मा ने 429 वोट हासिल कर 112 वोट के अंतर से जीत हासिल की। उपप्रधान के लिए शिकरू राम को 317 वोट ही मिल सके।

इसी प्रकार पड़ोस की तकीपुर पंचायत में भी कांटे के मुकाबले में पूर्व प्रधान सुरेश कुमार निक्का ने पविन्दर कुमार 302 वोटों के मुकाबले 426 वोट हासिल कर 124 वोटों से जीत दर्ज की। गौरतलब है श्री सुरेश कुमार एक बार प्रधान व एक बार उपप्रधान रहते हुए पंचायत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं तकीपुर से ही उपप्रधान के लिए 8 उम्मीदवारों के बीच टक्कर थी जिसमें नवल किशोर ने 270 वोट लेकर 82 वोट से जीत का परचम लहराया। स्वरूप चंद को 188 वोट हासिल हो सके। अब अंतिम चरण के मतदान में 21 जनवरी को जनयानकड़, जलाड़ी व धमेड़ पंचायत वोट डाले जाएंगे।