बैजनाथ उपमंडल के संसाल और मंढेहड में उद्घाटनों एवं शिलान्यासों की झड़ी

स्वतंत्र हिमाचल
( बैजनाथ) विजय कुमार
आज विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने संसाल व मंढ़ेड में लगाई उद्घाटनों व शिलान्यासों की झड़ी
मढ़ेड में 5 लाख रूपये निर्मित जीप योग्य सड़क का किया उद्घाटन। इस टाईल लगे जीप योग्य सड़क से 25 घरों को लाभ पहुंचेगा।
एक करोड़ सैंतालिस लाख से अपग्रेड होने बाली बहाव सिंचाई योजना संसाल मढ़ेड का किया शिलान्यास इस योजना से 6 गांवों संसाल, मतरूंह, बाग, मढ़ेड, कलां और खुर्द के 4648 लोगों के पेयजल की समस्या का समाधान होगा इसमें लगभग 19500 मीटर पाइपलाइन बिछाई जायेगी और 4 टैंक बनाये जायेंगे यह योजना जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बनाई जा रही है।

इसी कड़ी में विधायक ने मढ़ेड में एक महिला मण्डल का उद्घाटन किया व 3 महिला मण्डलों का शिलान्यास किया और संसाल में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का उद्घाटन किया और जनसभा को संबोधित किया उन्होंने बताया कि आज विधासभा का कोई भी क्षेत्र ऐसा नही बचा है जहां कोई न कोई नया कार्य नहीं हुआ हो क्षेत्र में बिजली, पानी, सडक़ों, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूल सुविधाओं को प्रदेश सरकार हर घर तक पहुंचाने में लगातार प्रयासरत है। लगभग बिजली के ही 50 ट्रांसफार्मर लगाये जा चुके हैं।

शीघ्र ही थाथी के नव निर्मित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन को भी जनता को समर्पित किया जायेगा इस मौके पर ममता देवी, रीना देवी, मोनू देवी, किरणा देवी, गीता देवी, विमला देवी, रजनी देवी, पूजा देवी, अल्पना देवी, वेदना देवी, मीना देवी, कांता देवी, शीला देवी, चंचला देवी, बबली देवी, हाकम चन्द, तरलोक चन्द, भागमल, प्रेम चन्द, कर्म चन्द, नागू और धर्मचन्द ने केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष भीखम कपूर, जिला पार्षद अनिल कटोच, जिला पार्षद सुरेन्द्र राणा, पंचायत समिति अध्यक्षा राधा देवी, महामन्त्री वीरेन्द्र राणा, मुल्ख राज शर्मा, सचिव पवन चौधरी, प्रधान बड़ाभंगाल मन्शाराम व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।