बैजनाथ पपरोला नगरपंचायत के 186 परिवारों को स्वीकृति पत्र किये वितरित

3 करोड़ 44 लाख की राशि से बनेगे नएं आशियाने
स्वतंत्र हिमाचल
( बैजनाथ)विजय कुमार
नगरपंचायत बैजनाथ पपरोला के 11 बार्डो के पात्र परिवारों को आज तहसील बैजनाथ के प्रांगण में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 186 परिवारों को स्वीकृति पत्र दिऐ गए। जिसमें प्रत्येक परिवार को आबास बनाने के लिए लिए 4 किस्तों में एक लाख 85 हजार रुपये प्रदान कीए जाएंगे।जिसमें 3 करोड़ 44 लाख 10 हजार रुपये की राशि व्यय की जाएगी। इस मौकेे पर विधायक मुल्ख राज प्रेमी नगरपंचायत की अध्यक्ष रूची कपूर, अमित कपूर, बालकृष्ण बंटी, वह नगरपंचायत के सभी अधिकारियों सहीत सभी बार्डो के पार्षदों ने इन परिवारों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये।
विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हर गरीब परिवार की मदद की जा रही है उन्होंने बताया की बैजनाथ के सौंदर्यीकरण के लिए बैजनाथ के चोबीन चोंक में एक भव्य शिव व पार्वती की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया की बैजनाथ पपरोला नगरपंचायत में हर बार्डो में टाइल युक्त रास्ते बनाए हर तरफ बिजली के खम्भे तथा तारो को भी बदला गया। उन्होंने बताया की बैजनाथ पपरोला नगरपंचायत में सिवरेज का प्रावधान भी किया जाएगा।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भीखम कपूर, उपाध्यक्ष अंजू कटोच, नंप की उपाध्यक्ष आशा कुमारी, तरूण सूद, सचिव प्रदीप दीक्षित, अमित कपूर, बालकृष्ण, अनीता सूद, मधू शर्मा, मनोनीत पार्षद प्रकाश डोगरा, संजय सोनी, मुकेश शर्मा, आशुतोष छाबडा़, सहीत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।