सैंज वैली स्पोर्ट्स क्लब व टीम उड़ान ने शुरू की प्रथम सैंज वैली वॉलीबॉल प्रतियोगिता

स्वतंत्र हिमाचल ( कुल्लू ) जय सिंह
सैंज वैली स्पोर्ट्स क्लब व टीम उड़ान ने लक्ष्मी नारायण मेला ग्राउंड सैंज में वॉलीबॉल प्रतियोगिता आरम्भ की। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में पधारे भाजपा औद्योगिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक कुल्लु ओम प्रकाश ठाकुर के करकमलों द्वारा हुआ।

साथ ही भाजपा बूथ अध्यक्ष सैंज वेद प्रकाश, सपन शर्मा , नवनिर्वाचित पंच दुशाड पंचयात दीपक चौहान जी विशेष रूप से उपस्तिथ रहे। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्यतिथि ने स्पोर्ट्स क्लब सैंज व उड़ान टीम के प्रयास की सहराना करते हुए युवाओं को इस प्रकार के आजोजन करते रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रह खेलों में भाग लेने की सलाह दी। अपने युवावस्था की यादें ताजा करते हुए उन्होंने बताया कि किस प्रकार वे भी खेलों में भाग लिया करते थे जिससे न केवल उनके जीवन मे अनुशासन आया बल्कि शारिरिक रूप से भी स्वस्थ रहने में मदद की।

उड़ान टीम के संयोजक अनिल खत्री ने धन्यवाद करते हुए बताया कि खेल प्रतियोगिता को आरंभ करने का एकमात्र उद्देश्य युवावों के टैलेंट को मंच प्रदान करना है। उन्होंने समस्त सैंजवासियों के साथ इस प्रतियोगिता को आजोगित करवाने में मदद हेतु प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सैंज , प्रधानाचार्य GSSS सैंज , व्यपार मंडल सैंज का धन्यवाद किया। इस बीच स्पोर्ट्स क्लब सैंज के सयोंजक अमित भट्टी , रोहित भट्टी , महेंद्र, पुष्पराज व उड़ान टीम के सयोंजक अजय बाटला , अभिनय ठाकुर , रेने , दिक्षा, रानी , देवांश , बीजू , लगन , राजू मौजूद रहे। अजय बाटला ने बताया कि टूर्नामेंट पूल वाइज होंगे और 3 दिनों तक चलेंगे।