लखनपाल शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी के शूटरों ने जीते 16 गोल्ड

स्वतंत्र हिमाचल
( धर्मपुर)डीआर कटवाल
मण्डी में आयोजित जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में जिला भर से आए शूटरों ने भाग लिया लखनपाल शूटिंग स्पोर्टस एकेडमी भ्यूली के शूटरों ने 16 गोल्ड मैडल जीते सरस्वती विद्या मन्दिर की छात्रा अर्पिता शर्मा ने 10 मीटर एयर पिस्टल 1•77 एन• आर•जुनियर में गोल्ड युथ में गोल्ड व वरिष्ठ महिला वर्ग में गोल्ड मैडल जीते पुरुष वर्ग में अमितोज सिंह ने एयर राईफल पीपं साईट 10मीटर में चार स्वर्ण पदक जीतकर अपनी पाठशाला व एकडेमी का नाम रोशन किया।

सार्थक लखनपाल ने जुनियर आई•एस•एस•एम एयर पिस्टल10 मीटर में गोल्ड युथ में गोल्ड व सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर डीएवी मण्डी का नाम रोशन किया इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एस•पी• मण्डी शालिनी अग्निहोत्री ने किया तथा विजेता व उपविजेता शूटरों को भारतीय राईफल एसोशिएशन के वरिष्ठ कोच श्री दलीप चन्देल जी ने मैडल देकर सम्मानित किया लखनपाल शूटिंग स्पोर्टस एकेडमी के ये तीनो शूटर अर्पिता शर्मा,अमितोज सिंह, व सार्थक लखनपाल,नाहन में होने वाली 26वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में जिला मण्डी का प्रतिनिधित्व करेंगें