नलवाड़ मेला 2022 धर्मपुर की तैयारियों में जुटा धर्मपुर प्रशासन
स्वतंत्र हिमाचल( धर्मपुर) डी आर कटवाल
उपमंडल धर्मपुर में 4 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलने वाले देवता मेले के सफल संचालन के लिए बुधवार को एसडीएम धर्मपुर के सभागार में बैठक आयोजित की गई । जिस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा अनेक जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया ।इस अवसर उपमंडलाधिकारी मनीष चौधरी ने मेले के सफल आयोजन और मेले को बेहतर ढंग से मनाने हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों, तथा स्थानीय संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे ।

इस मौके पर उन्होंने मेले के स्थान का चयन, देवी देवताओं तथा विशिष्ट अतिथियों को निमंत्रण पत्र देने के अतिरिक्त विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों, डोम लगाने, सांस्कृतिक संध्याओं, कुश्ती प्रतियोगिता, महिलाओं की रस्साकसी, हिंडोले तथा देवताओं के लिए ठहरने और भोजन की व्यवस्था का प्रबंध करने के लिए विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने विभागों तथा जनप्रतिनिधियों से सहयोग देने की अपील भी की । बता दें कि उक्त नलवाड़ी मेला अब नलवाड़ी मेला न रहकर देवता मेला ही रह गया है । इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे ।