नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी

(कांगडा)मनोज कुमार
नाबार्ड व के सी सी बैंक के सौजन्य से ग्राम पंचायत जमानाबाद में शीविर का आयोजन किया गया । इस शिविर मे नाबार्ड के तहत आने वाली सभी स्कीमों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई वहीं किसान क्रेडिट कार्ड भी लाभार्थियों को बांटे गए । जिसमें स्व सहायता समूहों की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरुक किया गया।

इस अवसर पर नाबार्ड के जर्नल मैनेजर सुधांशू के के मिश्रा , के सी सी बैंक के मैनेजर संजय गर्ग , पंचायत प्रधान कुलदीप चौधरी , उपप्रधान अशोक शर्मा सहित गांव के लोग व गणमान्य लोग मौजूद रहे। नाबार्ड के अधिकारियो ने बताया कि आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सम्पूर्ण वित्तीय समावेशन विषय पर समाज में जागरूकता लाना है। उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, रुपे एटीएम कार्ड के बारे मेें जानकारी दी। अंत में ग्राम पंचायत के प्रधान कुलदीप चौधरी ने लोगों का आभार व्यक्त किया।