ममता भण्डारी ने ग्राम पंचायत कुल्थी में दर्ज की ऐतिहासिक जीत

300 से अधिक मतों से दी शिकस्त
(कांगड़ा)मनोज कुमार
कांगड़ा विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुल्थी ग्रामीण संसद के संपन्न चुनावों में प्रधान पद की युवा पीढ़ी की उम्मीदवार श्रीमती ममता भण्डारी ने एकतरफा जीत का परचम लहराया। कल देर रात घोषित चुनाव परिणाम के अनुसार प्रधान पद के चुनाव के लिए महिला आरक्षित वर्ग में चार महिला प्रत्याशी मैदान में थीं।

1300 से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें अकेले ममता भण्डारी 600 से अधिक वोट बटोर ले गई। अन्य प्रत्याशियों को क्रमशः 325, 321 व 150 मतों से सन्तोष करना पड़ा। श्रीमती ममता भण्डारी अंग्रेजी विषय में स्नातकोत्तर डिग्री होल्डर केअलावा इलाके में मिलनसार, मृदुभाषी व विनम्र स्वभाव के लिए जानी जाती है।
नवनिर्वाचित प्रधान का कहना है कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास कर चंगर क्षेत्र की पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनाने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।