
पँजाब चुनाव की जीत से गदगद हुए कांग्रेसी
अजय शर्मा(ब्यूरो)
पँजाब में निगम पार्षद के चुनावों में कांग्रेस की जीत से हिमाचल प्रदेश के इन्दौरा ब्लाक के कांग्रेसी काफी खुश नजर आ रहें हैं क्योंकि इन्दौरा ब्लाक का जो नजदीकी शहर पठानकोट पड़ता है तो स्थानीय निवासियों को हिमाचल ओर पँजाब की राजनीति से ताल्लुक रखने पड़ते हैं।वही इस जीत पर इन्दौरा ब्लाक के कांग्रेसी युवाओं ने लड्डू बांट कर जीत की खुशी मनाई।

वहीँ इन्दौरा ब्लाक काँग्रेस के दिग्गज कार्यकर्ता जसबीर कटोच ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जिस प्रकार मोदी सरकार की नीतियों से किसान परेशान हैं और जनता ने कांग्रेस पर विश्वास कर उनको जितवाया है ऐसा ही प्रणाम हिमाचल में भी चुनावो में आएगा वल्कि हिमाचल नहीँ पूरे देश मे कांग्रेस का माहौल रहेगा।
इस मौके पर जसबीर कटोच,अनिल कटोच डोली,सन्नी कटोच,परवीन तरमोलिया,टेसू,जसवीर वाहू,राजू तांगड़ी,चौधरी साहब मौजूद रहे।