मोबाइल मेडिकल यूनिट ने शेंशर में 70 व्यक्तियों का जांचा स्वास्थ्य

स्वतंत्र हिमाचल (सैंज)प्रेम सागर चौधरी
भारत सरकार एवं हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयासो से चलाई गई योजना जीवनधारा के अन्तर्गत मोवाईल मैडिकल यूनिट (एम एम यू) ने सैंज घाटी के दुर्गम
क्षेत्र ग्राम पंचायत शैशर मे लोगो की स्वास्थय जांच हेतू शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम पंचायत शैशर के लगभग 70 लोगो ने अपनी स्वास्थय जांच करवाई और मुफ्त स्वास्थय सेवाओं का लाभ उठाकर मुफ्त मे दवाईया प्राप्त की ।

शिविर मे लोगो की स्वास्थय जांच हेतू मैडिकल टीम के डॉक्टर कोक सिह रावत, फार्मासिस्ट सचिन शर्मा,लैव टैक्निशियन रंजीत सिंह,आशा वर्कर खिम दासी,
राजमल,सत्यम और शैशर पंचायत के पूर्व उप-प्रधान तुलसी
राम ,आत्मा राम, हिरा सिह , राम लाल , उदय राम , खूव
राम ईत्यादि उपस्थित रहे।लोगो ने जीवनधारा योजना का भरपूर लाभ उठाया और प्रदेश सरकार और सीएमओ कुल्लू डॉ सुशील शर्मा जी का धन्यवाद किया और मांग भी की कि समय समय पर इस तरह के शिविरो का आयोजन पंचायत स्तर पर होता रहे। साथ ही सीएमओ कुल्लू सुशील शर्मा
कहा कि जल्द ही शैशर के साथ लगती पंचायत देउरीधार
पंचायत मे मनु टैंपल के पास सिंहण गांव में भी इस योजना
के अन्तर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कहा कि जल्द ही शैशर के साथ लगती पंचायत देउरीधार
पंचायत मे मनु टैंपल के पास सिंहण गांव मे भी इस योजना
के अन्तर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा।