निरमंड के आज़ाद युवा मंडल बडारी ने किया 72 वें गणतंत्र समारोह का आयोजन

स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
विकास खंड निरमंड की ग्राम पंचायत चायल के आजाद युवा मंडल बडारी ने मंगलवार 26 जनवरी 2021 को बडारी धार में देश के 72वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राम सिंह कटोच निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग आनी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण करके एवं बाबा साहेब अंबेडकर व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए क्षेत्रवासियों को देश के 72वें गणतंत्र दिवस एवं नव वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए । स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करते हुए एवं उनके बलिदान व सहयोग से इस देश को गुलामी के कालखंड से मुक्त कराकर भारत देश को 15 अगस्त 1947 को आजाद करवाया। और उसके उपरांत 26 जनवरी 1950 को संविधान को लागू किया था। युवा मंडल बडारी द्वारा इस कार्यक्रम को कॉरोनाकाल के चलते और क्षेत्र में हाल ही में हुई दुर्घटना के कारण इस कार्यक्रम को सिर्फ ध्वजारोहण करके , सूक्ष्म तरीके से निभाया। वही ग्राम पंचायत चायल के वार्ड नंबर 5 दोगरी से नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य डोला सिंह ने भी 26 जनवरी गणतंत्र समारोह पर अपने अनुभव साझा किए। युवा मंडल की ओर से सूर्या जोगी ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद संबोधन किया। इस बार युवक मंडल बडारी की ओर से 24 वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम को छोड़, सिर्फ ध्वजारोहण की परंपरा निभाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि राम सिंह कटोच, वार्ड सदस्य दोगरी डोला सिंह, जितेंद्र, युवा मंडल बडारी के प्रधान लीला दत्त ,सचिव रुपेश जोगी, बादल राठौर, मनसुख आजाद , टेलू राम आजाद, सूर्य जोगी, काकु कौशल चुन्नू कौशल, जे.एस. जोगी, बलदेव जोगी, योगराज जोगी, प्रकाश आजाद, महिला मंडल बडारी की प्रधान सुनीता देवी,सचिव कंचन , विमला देवी, चमेलू देवी, कीरपी ,सुनीता, शीला देवी सुमित्रा देवी, सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।