रोटरी संस्था का एक मात्र उद्देश्य समाज सेवा : सुनील डोगरा

(कांगडा)मनोज कुमार
रोटरी क्लब कांगड़ा, खंड चिकित्सा मंडल तिआरा के सौजन्य से एस डी एम आफिस कांगड़ा में नव निर्वाचित प्रधानों और उप प्रधानों के सपथ समारोह के दौरान सभी को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए एक प्रेरणा समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर शपथ एस डी एम कंगड़ा अभिषेक वर्मा ने सभी को शपथ दिलवाने के उपरांत अनुरोध किया कि जब भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की आपकी बारी आएगी तो आप वैक्सीन जरूर लगवाएं और साथ ही अपनी अपनी पंचायत के लोगों को भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय भारद्वाज ने रोटरी क्लब कंगड़ा के इस प्रयास की सराहना की ओर उपस्थिक लोगों से इस वैक्सीन अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की। रोटरी क्लब कंगड़ा के प्रधान सुनील डोगरा ने बताया कि रोटरी हमेशा लोगों को जागरूक करने और समाज सेवा के लिए तत्पर है । उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब कंगड़ा पोलियो मुक्त अभियान, सड़क सुरक्षा अभियान, पर्यावरण संरक्षण अभियान, स्वच्छता अभियान, रक्तदान अभियान , गरीब लोगों की आंखों का मुफ्त इलाज अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक करता आया है। सुनील डोगरा ने बताया कि रोटरी संस्था का एक मात्र उद्देश्य समाज सेवा करना है।