मुनीष ने किया बास्केटवाॅल कोट का शिलान्यास, कोमल ने गिनवाएं नप के विकास कार्य

स्थानीय निवासियों की डिमांड पर पुराना कांगडा स्थित मसीत ग्राउंड में बनेगा कोट
(कांगड़ा) मनोज कुमार
हिमाचल प्रदेश बाॅस्केटवाल संघ के अध्यक्ष मुनीष शर्मा ने शुक्रवार बाद दोपहर पुराना कांगडा स्थित मसीत ग्राउंड में बास्केटवाॅल कोट का शिलान्यास किया। उन्होंने
बाॅस्केटवाल के प्रति अपनी वचनबद्वता दोहराते हुए कहा कि प्रदेश में जहां-जहां भी युवा चाहते हैं कि ऐसे कोट का निर्माण हो,संघ कभी पीछे नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि
ये तो हमारा अपने शहर का ग्राउंड हैं,इसके निर्माण से स्थानीय युवाओं को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर नगर परिषद की अध्यक्ष कोमल शर्मा ने नगर परिषद द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्य गिनवाएं।
कोमल शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि स्थानीय निवासी चाहते थे कि यहीं पर बास्केटवाॅल कोट का निर्माण हो,उसी के अनुरूप
जब हमने संघ के अध्यक्ष मुनीष से इस बारे में चर्चा की तो उन्होंने इस दिशा में बिना बिलंब के सहयोग की दिशा में कदम बढा दिए। कोमल शर्मा ने कहा है कि भविष्य में भी हमें यहां कहीं से भी विकास कार्यों की डिमांड आती रहेगी,हम सकारात्मक तरीके से उस दिशा में आगे कदम बढाते रहेंगे।
कोमल शर्मा ने बताया कि बतौर नगर परिषद की अध्यक्ष उन्होंने वार्ड नंबर एक में कुल 725 वर्ग मीटर में गलियों,नालियों व सडकों का निर्माण कार्य करवाया। इसी तरह वार्ड नंबर दो में 400 वर्ग मीटर,वार्ड नंबर तीन में 1500 वर्ग मीटर,वार्ड नंबर चार में 1200 वर्ग मीटर,वार्ड नंबर पांच में 800 वर्ग मीटर,वार्ड नंबर छह में 1100 वर्ग मीटर,वार्ड नंबर सात में 2000 वर्ग मीटर,वार्ड नंबर आठ में 450 वर्ग मीटर व वार्ड नंबर नौ में 1250 वर्ग मीटर गलियों,नालियों व सडकों का निर्माण करवाया। इसी तरह उन्होेंने आगे शहर में जो विकास कार्य प्रगति पर हैं,उनके बारे में भी विस्तार से बताया। जिनमें वार्ड नंबर एक में रमाकांत के घर के पास गली का निर्माण कार्य,वार्ड नंबर तीन में बास्केटवाॅल कोट का निर्माण कार्य,गीता भवन गली का निर्माण कार्य व रामलीला ग्राउंड में पार्किंग का निर्माण कार्य प्रमुख हैं।
कोमल शर्मा ने बताया कि वार्ड नंबर पांच में गली का निर्माण कार्य,चंदू लाल गली का निूर्माण कार्य वार्ड नंबर आठ में नगर परिषद मैदान का पुर्ननिर्माण, पुलिस थाना के पास शौचालय का निर्माण व इसी तरह नगर परिषद मैदान में शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर नौ में जय होटल गली का निर्माण कार्य प्रगति पर है,इसी तरह चडृडा कालोनी में गली का निर्माण कार्य व कमल ढाबा के पास गली का निर्माण कार्य चल रहा है। कोमल के मुताबिक जो विकास कार्य निर्माणधीन हैं,उन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा। नगर परिषद अध्यक्ष कोमल ने ये भी कहा है कि कांगडा शहर हमारा परिवार है,यहां की सेवा करना हमारा दायित्व है,इससे ना ही पहले कभी हम पीछे रहे हैं,ना ही आगे कभी पीछे रहेंगे। इस अवसर पर नगर परिषद के अन्य पार्षद व स्थानीय लोग मौजूद थे।