एसडीएम ने बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत के 11 नवनिर्वाचित पार्षदों को दिलाई शपथ

अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए नहीं बन पाई सहमति 21 जनवरी को होगा फैसला
स्वतंत्र हिमाचल
( बैजनाथ)विजय कुमार
बैजनाथ पपरोला नगर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को लेकर कोई भी सहमति नहीं बन पाई आज बैजनाथ-पपरोला के 11 वार्डों के सभी निर्वाचित पार्षदों को उपमंडला अधिकारी छवि नांटा ने शपथ दिलाई। शपथ दिलाने के बाद सभी पार्षदों को एसडीएम छवि नांटा ने बैठक करने के लिए समय दिया। लेकिन बहां पर स्थित सभी पार्षदों का आपसी तालमेल नहीं बन पाया। तथा सभी पार्षद बहां से धीरे-धीरे गायब होने लगे। तथा सोमवार के दिन होने वाली बैठक के लिए कोई सहमति नहीं बन पाई।

इसके बाद दुसरी बार 21 जनवरी को बैठक होगी उसी दिन अंतिम सहमती बनने के आसार है। इससे पहले बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए भाजपा के दिग्गज नेताओं महामंत्री त्रिलोक कपूर सासंद इंदु गोस्वामी विधायक मुल्ख राज प्रेमी प्रदेश सचिव विशाल चौहान की मौजूदगी में पालमपुर में दो दिन पहले बनाई गई रणनीति कामयाब नहीं हो पाई। जिसमें दिग्गज नेताओं के द्वारा बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत के लिए चुने गए अध्यक्ष वह उपाध्यक्ष के लिए सारा प्लान फेल होता हुआ दिखाई दे रहा। अब 21 जनवरी को ही पता चल पाएगा की उस दिन क्या सहमति सभी पार्षदों द्वारा तैयार की जाती है।